बड़वानीमुख्य खबरे

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में हिन्दी भाषा विकास का निरीक्षण करेंगे डॉ. सुमेर सोलंकी

बड़वानी। रमन बोरखड़े। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी 26 से 30 मई 2025 तक त्रिपुरा (अगरतला), असम (गुवाहाटी) और मेघालय (शिलांग) के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। यह दौरा संसद की “संसदीय राजभाषा समिति की द्वितीय उप समिति” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। दौरे का मुख्य उद्देश्य विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय संस्थानों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग, प्रशासनिक कार्य प्रणाली, एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति का निरीक्षण करना है।

अगरतला में डॉ. सोलंकी 26 और 27 मई को त्रिपुरा राज्य विद्युत परियोजनाओं, खाद्य निगम, दूरसंचार, सूचना एवं प्रसारण विभाग, विमानन निदेशालय, और नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरो जैसे संस्थानों का दौरा करेंगे। वे संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर संस्थागत व्यवस्थाओं, नागरिकों को मिलने वाली सेवाओं, और हिंदी भाषा के प्रयोग की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

27 मई को वे गुवाहाटी से सड़क मार्ग द्वारा शिलांग के लिए रवाना होंगे। 28 से 30 मई तक शिलांग में उनका दौरा जारी रहेगा, जहाँ वे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, पावर ग्रिड, रेलवे कार्यालय, कोल इंडिया लिमिटेड, और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विद्युत समिति जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे पूर्वोत्तर क्षेत्र की भौगोलिक, प्रशासनिक एवं सामाजिक आवश्यकताओं की भी गहराई से समीक्षा करेंगे।

डॉ. सोलंकी का यह दौरा पूर्वोत्तर भारत के सर्वांगीण विकास में सहयोगी सिद्ध होगा। उनके अनुभव और सुझाव राज्यसभा समिति को क्षेत्रीय समस्याओं की वास्तविक स्थिति समझने और उन पर केंद्रित नीतियाँ बनाने में सहायक होंगे। साथ ही, यह दौरा राजभाषा हिंदी के संवर्द्धन की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस दौरे में अनेक राज्यों के लोकसभा एवं राज्यसभा के 10 सदस्य भी पूर्वोत्तर राज्यों का निरीक्षण करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button