
बलवाडी से सचिन कनाडे की रिपोर्ट।
स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य मे प्रातः युवा मोर्चा बलवाडी मण्डल द्वारा युवा मेराथन का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। बलवाडी बस स्टैंड से इंडस वेली स्कूल तक मेराथन का आयोजन हुआ।
स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर व्याख्यान श्री राजेन्द्र कुमार जैन द्वारा दिया गया। भूषण पाटिल द्वारा आभार व्यक्त कर आयोजन का समापन हुवा।
आयोजन में ओम सेन, विकास शर्मा, मुकेश चौहन, राधु जाधव, नरेंद्र पाटिल, भागीरथ जाधव, कौशल पाटिल, हरीश जोशी, निलेश ढोले, श्याम माली, राहुल शेलकर, राहुल पाटिल, दीपक जोशी, नानू राठौड़, भरत जाधव, सुरेंद्र माली, मनोज माली, राहुल पाटिल, मेतु राठौड़, करण आदि युवा व वरिष्ट जन उपस्थित थे।