बड़वानी

बडवानी। नागलवाड़ी में खेतों से विद्युत मोटरे चोरी होने की घटनाओं ने किसानो की उड़ाई नींद’

नागलवाड़ी से मुकेश अम्बे।
नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत मोटर की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है ।ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह द्वारा विद्युत मोटर लगातार चोरी की जा रही है। जिससे कि किसानों की नींद उड़ गई है ,चोरी की इन घटनाओं से किसान परेशान व हैरान हो रहा है आसपास के क्षेत्र से भी लगातार मोटर चोरी होते जा रही है बीती रात जितेंद्र पूनम चंद कुशवाहा के यहां से अज्ञात चोर कुएं से मोटर पाइप काटकर चुरा कर ले गए , पीड़ित किसान जितेंद्र कुशवाह ने बताया कि जब सुबह खेत पर गए तो वहां पर वायर कटा हुआ और पंप गायब पाया गया ,चोरी की आशंका हुई और उन्होंने स्थानीय पुलिस थाना में सूचना की गई ।
क्षेत्र में मोटर पंप की चोरी लगातार घटनाएं होने से किसान दहशत में है ।पिछले दिनों कालिकराय से रितेश कुशवाहा ईडिया के खेत से भी विद्युत मोटर चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट नागलवाड़ी थाना पर दर्ज कराई थी ।आज की भी चोरी की घटना जितेंद्र कुशवाहा द्वारा पुलिस थाना नागलवाड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई । पुलिस ने खेत में जाकर मौके का निरीक्षण कर चोरों की सघन जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द ही चोर को पकड़ने का आश्वासन भी दिया है ।

5f05b9ba 10db 408b 8379 8ce2c0195194

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!