मुख्य खबरेसेंधवा

बोलेरा पिकअप वाहन को धुलिया महाराष्ट्र से महज 04 घंटे में किया बरामद

सेंधवा। शहर पुलिस ने चोरी के मामले में महज 4 घंटे के भीतर 8 लाख रुपए मूल्य के चोरी हुए पिकअप वाहन को महाराष्ट्र के धुले से बरामद किया। पुलिस के मुताबिक घटना 29 और 30 जनवरी की रात की है, जब फरियादी विजय पिता तुकाराम सोनगिरे की बोलेरो पिकअप एमपी 11 जी 3042 उनके घर के सामने से चोरी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार के निर्देशन में थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने पहले घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें अज्ञात चोर वाहन को शिरपुर की ओर ले जाते हुए दिखे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम धुले पहुंची। जहां एबी रोड के सर्विस रोड पर वाहन लावारिस हालत में खड़ा मिला। पुलिस ने पंचनामा बना कर वाहन को जब्त किया। टीम द्वारा पिकअप के आसपास अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। शुक्रवार को शहर थाना पुलिस ने मामले को लेकर खुलासा करते हुए थाना प्रभारी बलजीत से बिसेन ने बताया कि मामले में चोरी गए वाहन पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस की टीम अब चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button