बड़वानीमुख्य खबरे

, किसानों के मोटर पंपों से तार चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

राजपुर थाना क्षेत्र में नहर से मोटर पंप काटकर तार चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों का माल बरामद किया।

बड़वानी। राहुल गुप्ता। किसानों के मोटर पंपों से तांबे और एल्युमिनियम तार चोरी करने वाले गिरोह को राजपुर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी गया माल और औजार भी बरामद किए गए हैं।

राजपुर थाना क्षेत्र में 30-31 जुलाई 2025 की दरमियानी रात ग्राम सनगांव नहर से किसानों के विद्युत मोटर पंप काटकर तांबे और एल्युमिनियम तार चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले में अपराध क्रमांक 472/2025, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की रणनीति और टीम गठन
पुलिस अधीक्षक बड़वानी, जगदीश डावर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी विक्रमसिंह बामनिया के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामान
गिरफ्तार आरोपियों में रायमल पिता नैनसिंह पंचोले, उम्र 35 वर्ष, निवासी छिपीपुरा, विजय पिता ज्ञानसिंह अजनारे, उम्र 32 वर्ष, निवासी छिपीपुरा और आशाराम पिता अंकरिया जाधव, उम्र 33 वर्ष, निवासी खापरखेड़ा शामिल हैं। आरोपियों के पास से कुल ₹1,68,700 का माल बरामद हुआ, जिसमें 50 किलो 300 ग्राम कॉपर व एल्युमिनियम तार, 300 फीट केबल, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक मोटर पंप और औजार शामिल हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना राजपुर टीम से निरीक्षक विक्रमसिंह बामनिया, उपनिरीक्षक सी.एस. चौहान, नारायण पाटीदार, प्र.आर. भैरुसिंह, आरक्षक ओमप्रकाश पाटीदार, अरविन्द पाटीदार, राजकुमार, मंषाराम, सतीश और साइबर सेल टीम से उपनिरीक्षक रितेश खत्री, प्र.आर. योगेश पाटील और आरक्षक मडिया डावर की अहम भूमिका रही

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button