मुख्य खबरेमालवा-निमाड़राजनीति

बुरहानपुर में पार्षद प्रतिनिधि और युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ मारपीट-छेड़छाड़ के दो मामले दर्ज

बुरहानपुर में सियासी टकराव: पार्षद प्रतिनिधि पर छेड़छाड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर मारपीट का केस

बुरहानपुर में सियासी खींचतान के बीच पार्षद प्रतिनिधि और युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगे हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, छेड़छाड़ और हत्या की धमकी देने के मामले दर्ज कराए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

शहर में सियासी तनाव एक बार फिर सतह पर आ गया है। कोतवाली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग शिकायतों पर मारपीट और छेड़छाड़ के मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला महिला पार्षद की शिकायत पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबैद उल्ला और उनके तीन साथियों के खिलाफ, जबकि दूसरा मामला विपक्षी पार्षद प्रतिनिधि हमीद उर्फ हमीद डायमंड के खिलाफ दर्ज किया गया है।

पहला मामला
दाउदपुरा वार्ड की पार्षद और हमीद उल्ला उर्फ हमीद डायमंड की पत्नी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि 14 जुलाई की सुबह 10 बजे अबरार पिता विकास अहमद और उसका जीजा अब्दुल कादर पिता अब्दुल जब्बार उनके घर आए। दो दिन पहले हुए झगड़े को लेकर उन्होंने ससुर शौकत उल्ला से हाथापाई की। इसके बाद युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबैद उल्ला और सैफ पिता अब्दुल कादर भी आ धमके। सभी ने मिलकर घर में घुसकर मारपीट की।

शिकायतकर्ता के मुताबिक अबरार ने लोहे के डंडे से हमला किया जिससे उनके दाहिने हाथ की कलाई, सीने के दाहिनी तरफ और बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और बाइक में तोड़फोड़ भी की।

दूसरा मामला
इसी वारदात से उलट, अबरार पिता विकास अहमद निवासी दाउदपुरा ने पार्षद प्रतिनिधि हमीद पिता शौकत उल्ला उर्फ हमीद डायमंड के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया कि 28 जून को हमीद ने एक महिला को मिलने बुलाया। महिला द्वारा मना करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस जांच
कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबैद उल्ला का कहना है कि उन्होंने भी दो एफआईआर दर्ज कराई हैं। उबैद ने इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक साजिश बताया। वहीं पार्षद प्रतिनिधि हमीद उल्ला ने भी इसे राजनीति से प्रेरित साजिश कहते हुए आरोपों को खारिज किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button