
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। शहर के आलमगंज वार्ड में हनुमान साइजिंग में भीषण आग लगी है। जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। फायर फाइटर मौके पर पहुंची है। बेकाबू आग को बुझाने के प्रयास जारी है। फिर एक बार लगी हनुमान साइजिंग में भयंकर आग संचालक रवि पोद्दार, राम अवतार पोद्दार जगदीश लाड मौके पर पहुंचे है। घटना की सूचना लगते ही थाना प्रभारी, एसडीम पल्लवी पौराणिक, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से ज्यादा भड़की है।
- आग लगने के बाद रिहायशी क्षेत्र में मची अपराध आफरी।
- 1 साल में दो बार लग चुकी है भीषण आग।
- रहिवासियों ने बताया आक्रोश।
- मौके पर पहुंची नगर निगम के फायर फाइटर आग बुझाने का कर रही है प्रयास।
- आग भीषण होने के कारण दमकल के वाहन नहीं कर पा रहे हैं आग पर काबू।
- घरों से बाहर निकले लोग।
- मौके पर पहुंची पुलिस,