विविध

प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी पर विशेष कार्यक्रम में फार्मकार्ट संस्थापक अतुल पाटीदार अतिथि

अतुल पाटीदार ने कहा - “यह मेरे और पूरी फार्मकार्ट टीम के लिए बहुत ही सम्मान की बात है

बड़वानी, । मध्यप्रदेश के बड़वानी से एग्रीटेक कंपनी फार्मकार्ट की शुरूआत कर लाखों किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले अतुल पाटीदार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

यह विशेष कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया गया है, जिसमें उन लोगों को सम्मानित अतिथि के रूप में बुलाया गया है, जिनका जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ की 70 वीं कड़ी में अतुल पाटीदार और फार्मकार्ट टीम के उल्लेखनीय कार्यों और उसके द्वारा लॉकडाउन में किसानों के हित में किये गए प्रयासों की सराहना की थी ।

इस अवसर पर फार्मकार्ट के संस्थापक और सीईओ अतुल पाटीदार ने कहा – “यह मेरे और पूरी फार्मकार्ट टीम के लिए बहुत ही सम्मान की बात है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। हमारी सफलता का पूरा श्रेय फार्मकार्ट की टीम को जाता है। हमारी टीम पिछले 5 सालों से लगातार किसानों के जीवन को सरल बनाने का दिन-रात प्रयास कर रही है।”

2017 में फार्मकार्ट की शुरुआत
युवा उद्यमी अतुल पाटीदार बड़वानी के एक किसान परिवार से हैं, जिन्होंने २०१७ में कनाडा में रह रहे अपने कुछ साथियों के साथ किसानों का जीवन सुलभ और सरल बनाने के लिए फार्मकार्ट की शुरुआत की थी। अतुल विश्व के सर्वोत्तम विश्वविद्यालयों से ४ स्नातकोत्तर उपाधियाँ प्राप्त कर चुके हैं और कई जानी मानी कंपनियों जैसे सैमसंग और फोर्ड के लिए भी काम कर चुके हैं।

सबसे पहले इस युवा टीम ने भारत आकर ग्रामीण किसानों के साथ समय व्यतीत किया। वह किसानों की कठिनाइयों और जीवन को करीब से देखना चाहते थे। इस टीम ने बड़वानी और उसके आसपास के गाँवों के करीब ६ हज़ार किसानों के साथ समय व्यतीत किया। इस सर्वे के माध्यम से उन्होंने किसानों की समस्या को समझा और उसके समाधानों की ओर कदम बढ़ाना भी शुरू किया।

लाखों ग्रामीण किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव
फार्मकार्ट के उन किसानों के लिए तकनीकी समाधानों की रचना की जो नई तकनीकों से परिचित नहीं थे। इन समाधानों में यूआईसी (यूनीक इडेंटिफ़िकेशन कोड) प्रमुख है। यह किसानों की डिजिटल पहचान है। इसकी मदद से आज दूर दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों मे रह रहे किसान कृषि उत्पाद ऑनलाइन ऑर्डर कर घर-बैठे प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही, कृषि के हर चरण में कृषि विशेषज्ञों से मुफ़्त सलाह भी प्राप्त कर रहे हैं। फार्मकार्ट की रचना कृषि की हर जरूरत को पूरा करने के लिए की गई है। पिछले पाँच सालों में, आज फार्मकार्ट भारत के कई राज्यों में किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। आज मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के किसान फार्मकार्ट की मदद से अपनी कृषि को लाभदायक बना रहे हैं। साथ ही, फार्मकार्ट ने अपने कार्य क्षेत्र में करीब 150 शिक्षित युवाओं को विश्वस्तरीय रोज़गार के अवसर प्रदान किए हैं।

फार्मकार्ट जल्द ही पूरे देश में विस्तार की योजना बना रहा है। कंपनी सीरीज ‘ए’ फन्डिंग की ओर भी अग्रसर हैं।

‘मन की बात’ विशेष कार्यक्रम
भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि और केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर विशिष्ट अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में फिल्म और खेलों से जुड़ी हस्तियाँ जैसे आमिर खान, रवीना टंडन, रिकी केज, दीपा मालिक, आर जे रौनक, आर जे सिड खन्ना, टी वी मोहनदास पाई और किरण बेदी शामिल हैं।

इसके बाद 30 अप्रैल को राज्यों के राज्य भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!