मुख्य खबरे

बुरहानपुर; नगर निगम अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षदों ने सदन के बाहर सड़क पर बैठकर किया सम्मेलन,

बुरहानपुर। गणेश दुनगे। नगर निगम अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षदों ने सदन के बाहर बैठकर किया सम्मेलन, नगर निगम प्रशासन ने नहीं खोला ऑडिटोरियम और परिषद हाल का ताला, नगर निगम अध्यक्ष अनिता यादव ने परिषद की बैठक के पूर्व ओटले पर लगाई झाड़ू,
बुरहानपुर जिले के नगर निगम के इतिहास में संभवतरू यह पहला मामला है जब नगर निगम अध्यक्ष और विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षदों को सदन के बाहर सड़क किनारे बैठकर परिषद का सम्मेलन आयोजित करना पड़ा है, मंगलवार सुबह 11 बजे निगम अध्यक्ष अनीता यादव और कांग्रेस के 22 पार्षद पूर्व से घोषित परिषद के सम्मेलन में भाग लेने इंदिरा कॉलोनी के ऑडिटोरियम में पहुंचे लेकिन वहां ताला लटका पाया, इसके बाद निगम अध्यक्ष ने परिषद हाल के बाहर सड़क किनारे ही सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया,
सदन की कार्रवाई नेता प्रतिपक्ष उबेद शेख ने शुरू करते हुए बजट में शामिल किए गए कई प्रावधानों को आम जनता के हित में नहीं होने की बात कही, इसके बाद अन्य पार्षदों ने भी बारी-बारी से अपनी बात रखी।

1e42fdc8 39e3 443e a344 48523791e05e


जिसके बाद परिषद की बैठक समाप्त होने के पूर्व निगम अध्यक्ष ने आमजनता पर लगाए जल कर व संपति कर को हटाने के आदेश दिए वही भाजपा पार्षदों के द्वारा पारित वार्षिक बजट को भी पास नहीं करने की घोषणा की।
महापौर माधुरी पटेल और निगम अध्यक्ष अनीता यादव के बीच सभापति की कुर्सी को लेकर विवाद है। महापौर द्वारा पार्षद को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाकर बजट पास करने को लेकर बीते कई दिन से तकरार की स्थिति बनी हुई है। गत 21 अक्टूबर को इसी को लेकर परिषद की बैठक के दौरान विवाद हुआ था, निगम अध्यक्ष ने परिषद की बैठक स्थगित कर अगली बैठक की तारीख 5 नवंबर घोषित की थी लेकिन महापौर और निगम अयुक्त युक्त ने इसे अस्वीकार करते हुए पार्षद को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर बजट पास कर लिया था।

अनिता यादव निगम अध्यक्ष

4abbc7f7 28d1 4e6c b15a 7e12cc59892d

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!