बड़वानीमुख्य खबरे
विकास और गरीब कल्याण महाअभियान रथ रवाना, एसडीएम व भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

सेंधवा।
विकास और गरीब कल्याण महाअभियान रथ को एसडीएम अभिषेक सराफ और भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सेंधवा नगर व जनपद क्षेत्र में सरकार की जन हितकारी योजनाओं की जानकारी व प्रसार प्रचार करने हेतु रथ निकला है। जिसमे एक एल एडी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का चलित चित्रण व वीडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। पोस्टर बेनर के माध्यम से जानकारी देकर योजना का लाभ लेने हेतु रथ सेंधवा नगर पालिका क्षेत्र व जनपद क्षेत्र में यह रथ भ्रमण कर जनता को जागृत करेगा । उक्त रथ को एसडीएम अभिषेक सराफ, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य, भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, गणेश राठौड़, छोटू चौधरी, अखिलेश पवार, सीएमओ दयानंद पाटीदार, मधु चौधरी, राजेश मिश्रा, सचिन आलूने आदि उपस्थित थे।