बड़वानीमुख्य खबरे

बारिश ने बढ़ाई मुश्किल! फिसलकर पलटी स्लीपर बस, 3 घायल

बड़वानी; रमन बोरखड़े। बड़वानी जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा उस समय टल गया जब कुक्षी बायपास पर एक यात्री स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जो गुजरात के जूनागढ़ से खरगोन की ओर जा रहे थे। हादसे में तीन लोगों को मामूली चोटें आईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जय श्री श्याम ट्रेवल्स की यह बस जब बड़वानी के कुक्षी बायपास स्थित छोटी कसरावद रोड से गुजर रही थी, तभी तेज बारिश के चलते सड़क फिसलन भरी हो गई। इसी दौरान एक तीखे मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ा और बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। सवारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन सौभाग्यवश कोई गंभीर घायल नहीं हुआ।


मौके पर चला राहत और बचाव कार्य

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को बस की खिड़कियों व पीछे के हिस्से से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों में शामिल जमुना, सतीश और जगदीश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

f6c6818f 3e0a 4e2f a1ea aed768b89cfd


प्रशासन ने शुरू की जांच

बस के पलटने से एक ओर का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई खिड़कियों के कांच टूट गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!