मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; बांतों में उलझाकर सराफा दुकान से 80 हजार का सोना चोरी कर फरार हुआ आरोपी, केस दर्ज

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। अंचल के ग्राम बलवाड़ी स्थित एक सरापफा व्यापारी को आभूषण दिखाने में व्यस्त करते हुए बातों में उलझा कर 10 ग्राम सोने का टुकड़ा चोरी कर फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। पुलिस के मुताबिक चोरी किया गया 10 ग्राम सोने का टुकड़े की कीमत 80 हजार रूपये है। पुलिस ने व्यापारी की दुकान और बाहर लगे सीसीटीवी खंगाले तो दो सदिग्ध नजर आए है।
इनमें से एक व्यापारी से आभूषण खरीदने दुकान पर आया था, वहीं दूसरा दुकान के बाहर बाइक पर बैठा दिखाई दे रहा है। पुलिस के मुताबिक बलवाड़ी की
मेन गली में में व्यापारी जतीन पिता महावीर जैन की वर्धमान ज्वेलर्स के नाम से सोना चांदी की दुकान है। जिस पर जतीन और उसके पिता महावीर जैन बैठते है। सोमवार सुबह जब जतीन दुकान पर बैठा था। इस दौरान सुबह 10.40 बजे एक व्यक्ति आसमानी रंग की जर्सी एवं टोपी पहने दुकान पर आया। उसने सोने का पेंडल दिखाने का कहा। जतीन ने एक बाक्स में छोटी डिब्बिया में रखे पेंडल दिखाए। इसके बाद उस व्यक्ति ने बोला कि नथ दिखाओ। इस पर जतीन ने उसे नथ दिखाई। व्यापारी जतीन ने बताया कि नथ देखने के बाद उसने नथ का वजन करने का कहा और मुझे बोला कि मैं बाहर से आता हैं। व्यापारी जतीन ने बताया पुलिस को बताया कि मुझे शंका होने पर मैंने सोने के पैंडल रखे बाक्स में रखा सोने की गिनती की तो उसमें एक सोने का टुकड़ा रखी डिब्बी गायब थी। व्यापारी जतीन का कहना है कि अज्ञात युवक ने मुझे बातों में उलझा कर उस व्यक्ति ने सोने के पैंडल रखे बाक्स में रखी डब्बी निकाल ली। इस डब्बी में 10 ग्राम सोने का टुकड़ा रखा था।

सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध-
व्यापारी जतीन ने बताया कि सीसीटीवी देखने पर दुकान पर आया युवक मुझे सोने का टुकड़ा रखी डब्बी निकालते दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जतीन ने बताया कि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में उस युवक का एक साथी नजर आया है, जो बाहर ही बाइक पर खड़ा था।
मामले में सहायक उप निरीक्षक महैंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्यापारी को बातों में उलझा कर 10 ग्राम सोने का टुकड़ा चोरी कर फरार हो गया है। मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। संदिग्ध युवक दुकान से निकलने के बाद महाराष्ट्र के चोपड़ा की ओर जाते दिखाई दिए है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button