मुख्य खबरेसेंधवा

बलवाड़ी में शाही ठाट से निकला श्री भूतेश्वर महादेव शिव डोला

सेंधवा। अंचल के ग्राम बलवाड़ी में जय श्री महाँकाल ग्रुप बलवाड़ी द्वारा सावन माह के आख़री सोमवार को श्री भूतेश्वर महादेव का 10वां शाही शिव डोला निकाला गया। डोला श्री भीलट देव मंदिर स्थित श्री भूतेश्वर महादेव के अभिषेक के बाद शाम 6 बजे प्रारम्भ हुआ। जय श्री महाँकाल ग्रुप बलवाड़ी द्वारा आयोजित श्री भूतेश्वर महादेव के शाही शिव डोला श्री भीलट देव मंदिर से प्रारम्भ होकर बस स्टेण्ड, मेन गली, गांधी चौक, सुभाष चौक, भवानी टांडा, वल्ल्भ नगर वरला रोड होते हुये भीलट देव मंदिर स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचा। यहां महाआरती कर प्रसादी बांटी गई।

WhatsApp Image 2024 08 20 at 13.38.09 978c6e59a

डोले में श्री राम दरबार, विशाल महाबली हनुमान, अघोरी नृत्य, भूतेश्वर महादेव पालकी, 12 ज्योतिर्लिंग, बाबा बरफ़ानी अमरनाथ की झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। डोले मे 11 क्विंटल अन्नकूट महाप्रसादी का वितरण किया गया। डोले में महिला, पुरुष सहित हजारों लोग तासे व साउंड सिस्टम का आनंद लेते हुये महाँकाल के भजनों पर थिरकते नजर आये। डोले में वरला पुलिस प्रशासन सहित राजस्व अमला मुस्तैद रहा। शिव डोले में महाँकाल ग्रुप के सदस्यों के अतिरिक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, संजय मंडलोई, अशोक नुवाल, विपुल लाठी, राकेश रावत भुवानसिंह जाधव सहित क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 08 20 at 13.38.12 711ba47d

पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत-
बलवाड़ी शिव डोले में श्री भूतेश्वर महादेव का जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कुल्फी बाटी गई। साथ ही श्री परशुराम सेवा समिती द्वारा डोले के सफल आयोजन पर अध्यक्ष गोलू जानी सहित संचालकों का शॉल श्रीफल देकर स्वागत किया गया। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) साबूदाने की खिचड़ी, नीलेश लाठी पोहे की प्रसादी, संतोष जी जोशी ठंडा जल, वैष्णव देवी ग्रुप द्वारा 1100 लीटर ठण्डाई की महाप्रसादी वितरित की गई।

WhatsApp Image 2024 08 20 at 13.38.11 87f35ef3
WhatsApp Image 2024 08 20 at 13.38.13 10f9e2f1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!