
सेंधवा। अंचल के ग्राम बलवाड़ी में युवा बंजारा सेवा समिती बलवाड़ी द्वारा देवी कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर बलवाड़ी के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कथा वाचक प.प. बालब्रह्मचारी साध्वी सिधेश्वरी दीदी, महंत श्री श्री 108 रामप्रीयदास त्यागी जी महाराज, श्री भरत चैतन्य महाराज की उपस्थिति मंे निकली कलश यात्रा में सैकड़ो बालिकाएं कलश शिरोधार्य कर शामिल हुई। कलश यात्रा में भजनों पर भक्त झूमते नजर आये। कलश यात्रा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, मेन गली, रामदेव बाबा चौक होते हुए श्री संत सेवालाल महाराज चौक स्थित कथा पंडाल पहुंची। कथा के पहले दिवस कथा वाचक साध्वी दीदी ने कहा की अपने शरीर को पवित्र करने के लिए हमको गंगा और अन्य पवित्र नदियों मे जाकर नहाना पड़ता है। तब जाकर शरीर पवित्र होता है। बलवाड़ी मे पहली बार देवी भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। आप कथा में आकर कथा का श्रवण कर के अपने मन को पवित्र करे। इस अवसर पर आयोजक समिती के बलाराम जाधव, शंकर जाधव, गिलदार कन्नौजे, तुकाराम नावडे, गंगाराम राठौड़, प्यारचंद राठौड़, रामसिंह राठौड़, डॉ शिवराम जाधव, ओंकार राठौड़, भागीरथ जाधव, पवन जाधव, शिवम चौहान, गोविन्द राठौड़, अशोक जाधव सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।