बड़वाह। दो लाख रुपए से भरी थैली ले गए चोर…सोसाइटी में जमा करने के लिए बैंक से निकाले थे पैसे…

कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम लालपुरा से आए ग्रामीण की थैली से दो लाख रुपए चोर ने दिन दहाड़े चोरी कर ली। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें चोर ने बड़ी आसानी गाड़ी में पैसे से भरी लाल थैली को निकालते दिख रहा हैं।
घटना शुक्रवार सुबह की हैं। जब ग्रामीण सोसायटी में पैसे जमा करने के लिए बैंक से पैसे निकाले थे। मात्र एक मिनिट में चोर ने गायब कर दिए। ग्रामीण विष्णु चावड़ा ने बताया कि सोसायटी में जमा करने की आखिरी तारीख थी। उसी के लिए बैंक से दो लाख रुपए निकाल कर लाया था।
पैसे जेब में नहीं आए इसलिए थैली में रखे। थैली को गाड़ी के हैंडल में टांग दी। उसके बाद उमड़ेखर मार्केट में मोबाइल की दुकान पर पानी पीने के लिए रुका था। मात्र एक मिनट में गाड़ी के हैंडल में टंगी थैली के साथ दो लाख रुपए गया।
इसकी सूचना स्थानीय थाने में भी दे दी हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई हैं।


