
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब हाईकोर्ट परिसर के पास एक नाली में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव पाया गया। यह मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईकोर्ट के गेट नंबर-1 के पास का है, जहां एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया।
स्थानीय लोगों ने नाली से तेज दुर्गंध आने पर पास जाकर देखा तो एक शव दिखाई दिया। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस के मुताबिक शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रारंभिक तौर पर हत्या की संभावना कम मानी जा रही है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। संभावना जताई जा रही है कि मृतक कोई भिक्षुक या बेघर व्यक्ति हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।