खंडवामुख्य खबरे

बड़ी सौगात, 3514 करोड़ की मिली मंजूरी खंडवा, बुरहानपुर, भुसावल 131 किमी के तीसरी और 4 थी रेल लाइन को कैबिनेट ने दी स्वीकृति, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री का आभार माना

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। केंद्रीय आर्थिक मामलों की कमेटी की सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें तीन रेल परियोजनाओ को 8 हजार करोड़ की मंजूरी दी गई है।इसमें भुसावल मंडल में खंडवा,बुरहानपुर, भुसावल और जलगांव मनमाड़ रेल खण्डो के 391 किमी पर 3री और 4 थी रेल लाइन बिछाने की मंजूरी मिली है।
रेल समिति पूर्व सदस्य सुनील जैन और मनोज सोनी ने बताया कि खंडवा भुसावल के बीच तीसरी और चौथी रेल लाईन बिछाने की सौगात प्रधान मंत्री और रेल मंत्री ने दी है। इसको लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जानकारी देते बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केबिनेट ने खंडवा बुरहानपुर भुसावल के बीच 131 किमी रेल मार्ग को तीसरी एवं चौथी रेल लाइन बिछाने की सौगात दी है। इस परियोजना में अनुमानित लागत 3 हजार 5 सौ 14 करोड आएगी। जिसकी मंजूरी दे दी गई है।इस कार्य को 4 साल में पूरा किया जाएगा।सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रधानमंत्री का आभार माना है।

0eaabaeb 4616 4f50 a8e7 9dc747288a21 1

सांसद पाटिल ने बताया की कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी। इससे कनेक्टिविटी प्रदान करने, यात्रा को आसान बनाने, लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने, तेल आयात को कम करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए बढ़ावा मिलेगा।

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1861385097754075349

परियोजनाओं से इन रेल खंडों की मौजूदा लाइन क्षमता में वृद्धि और परिवहन नेटवर्क को बढ़ाकर लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार होगा, जिसके परिणामस्वरूप सुव्यवस्थित आपूर्ति श्रृंखला और त्वरित आर्थिक विकास होगा। समाजसेवी और प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि तीनों परियोजनाओं की लागत 7,927 करोड़ रुपये (लगभग) है और इन्हें चार वर्षों में पूरा किया जाएगा। निर्माण अवधि के दौरान परियोजनाओं से लगभग एक लाख मानव-दिनों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज 7,927 करोड़ रुपये (लगभग) की कुल लागत वाली रेल मंत्रालय की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है

01 S LIVE

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!