खरगोनमुख्य खबरे

बड़वाह; होली के जश्न में डूबा बड़वाह पुलिस महकमा, टीआई ने जमकर किया डांस, पुलिसकर्मियों ने खूब गुलाल उडाया, जमकर लगाए ठुमके

विशाल कुमरावत बड़वाह

आम जनता की होली सम्पन्न होने के बाद मंगलवार को बड़वाह पुलिस ने होली मनाई।एसडीओपी अर्चना रावत के आवास से लेकर पुलिस थाना परिसर में होली की धुन रही।साउंड सिस्टम की धुन पर पुलिसकर्मियों ने डांस कर एक दुसरे को रंगो से सराबोर किया।मंगलवार दोपहर में सबसे पहले एसडीओपी के आवास पर होली मनाई गई।नवागत टीआई निर्मल श्रीवास सहित पुलिसकर्मियों ने एसडीओपी को रंग लगाकर होली की बधाई दी।इसके बाद थाना परिसर में टीआई ने पुलिसकर्मियों के साथ रंग-गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया।आमतौर पर होली के त्यौहार पर कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी त्यौहार नहीं मना पाते हैं,लेकिन होली और धुलेंडी के अगले दिन पुलिस महकमे में होली मनाने की पुरानी परंपरा है। जिसमें पुलिसकर्मी और अधिकारी एक साथ होली मनाते हैं। उल्लेखनीय है कि होली के दिन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी की थी।ताकि लोग शांति से होली का त्यौहार मना सकें।होली और धुलेंडी त्यौहार पर कानून व्यवस्था में जुटे रहने वाले पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को होली का त्यौहार मनाया।सभी थाना क्षेत्रों पर पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारियों ने रंग गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया। ढोल की थाप पर पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेलते हुए डांस भी किया

WhatsApp Image 2024 03 26 at 15.06.06 089c35cd

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!