मध्यप्रदेशमुख्य खबरेराजनीति

राहुल गांधी ने कहा ‘मध्य प्रदेश आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लेबोरेटरी’, यहां शिवजी से चोरी, BJP नेता आदिवासियों पर करते हैं पेशाब

मप्र आए राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लेबोरेटरी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा लिखी एक किताब का हवाला देते हुए उन्होने ये बात कही। राहुल ने कहा कि आडवाणी जी ने लिखा था कि आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लेबोरेटरी गुजरात नहीं, मध्य प्रदेश है। राहुल ने इसके बाद उन्होने इस ‘सच्ची लेबोरेटरी’ में हुए भ्रष्टाचार, अत्याचार और अन्याय की फेहरिस्त गिनाई। उन्होने कहा कि मैंने पाया कि बीजेपी की सच्ची लेबोरेटरी मध्य प्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनका पैसा चोरी किया जाता है। मध्य प्रदेश में महाकाल कॉरीडोर में शिवजी से चोरी की जाती है। बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म, मिड डे मील का पैसा बीजेपी लेबोरेटरी में चोरी किया जाता है। मध्य प्रदेश के भविष्य से छोटे छोटे बच्चों से चोरी की जाती है। व्यापमं में 1 करोड़ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है। एमबीबीएस की सीट बिक जाती है और पटवारी बनने के लिए 15 लाख रिश्वत देनी पड़ती है। मगर ये लोग वहां नहीं रुकते, बीजेपी की लेबोरेटरी में 18 साल में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है।

F8ERc rXwAA3uvR

बता दे आचार संहिता लगने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचे राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आने के बाद सबसे पहला काम जातिगत जनगणना होगा जिससे आदिवासियों, ओबीसी दलितों और गरीबों को उनका अधिकार मिल सके। उन्होने कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों के अधिकार छीने हैं और कांग्रेस उन्हें उनके अधिकार वापस देने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दे 10 दिन में राहुल गांधी का ये दूसरा मध्य प्रदेश दौरा है। विंध्य क्षेत्र में आदिवासी वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस प्रयासरत है। पिछली बार इलाके की 30 सीटों पर कांग्रेस को केवल 6 सीट मिली थी इसीलिए इस बार वो यहां खास तौर पर आदिवासी वोटरों को अपने पक्ष में करना चाहती है। इस दौरान मंच पर कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अरुण यादव सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!