बड़वाह; सब जेल में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, बन्दियो द्वारा जेल में केंटिग की मांग की गई

बड़वाह तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं प्रथम जिला व अपर सत्र न्यायाधीश डाक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह ,न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती सिंह, मुकेश कोरी द्वारा उप जेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को जाना ।सब जेल बड़वाह में कुल बंदी 112जिसमे विचाराधीन बंदी 95 तथा सजायाफ्ता बंदी 17 है। न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा बंदियो को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी एवं उनकी समस्या पूछी।बन्दियो ने अपनी समस्या न्यायाधीश के समक्ष कही। न्यायाधीश द्वारा बंदियो के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुना गया।न्यायाधीशगण द्वारा बन्दियों को दिए जाने वाले नाश्ते, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बन्दियों द्वारा न्यायाधीश शुभ्रा सिंह से सब जेल बड़वाह में केंटिग खुलवाने के लिए आग्रह किया गया। न्यायाधीश द्वारा बन्दियो की मांग को आगे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे बात करने के लिए कहा गया।
शिविर में पैरालिगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा,जेलर युवराज सिंह मुवेल, न्यायालय कर्मचारी प्रदीप पाराशर व जेल स्टाफ की भी इस विधिक शिविर में उपस्थिति रहे।
