खरगोनमुख्य खबरे

बड़वाह; बदहाल पड़े दीनदयाल उद्यान की तस्वीर बदलेगी, सौंदर्यकरण के साथ ऑपन जिम, योगा डेस्क की होगी सुविधा, चौपाटी खुलेगी

बड़वाह से विशाल कुमरावत नगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत वार्ड 18 स्थिति बदहाल दीनदयाल उद्यान की अब तस्वीर बदलने वाली है|नगर के अति प्राचीन नागेश्वर मंदिर के पास स्थित यह उद्यान अब शहर की नई पहचान बनेगा| इस उद्यान के सौंदर्यकरण के साथ ही अब यहा पर चौपाटी भी लगेगी|शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता,सीएमओ कैलाशचंद कर्मा,वार्ड पार्षद सोनल विजय महाजन ने 20 लाख 11 हजार रूपये की लागत से होने वाले कार्यो का भूमि पूजन किया गया|पंडित ने विधि विधान से पूजन-अर्चन करवाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया|नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि छह माह पहले ही उद्यान का सौंदर्यकरण हो जाता,लेकिन आचार संहिता के कारण काम रुका हुआ था|अब जल्द ही यह उद्यान नगरवासियों के लिए आकर्षक का केंद्र रहेगा|क्योकि यहा पर अति प्राचीन नागेश्वर मन्दिर,गोपाल मन्दिर,दत्त मंदिर होने के कारण बड़ी संख्या में नगरवासी पहुचते है|वार्ड पार्षद सोनल विजय महाजन ने बताया कि उद्यान में ओपन जिम,योगा डेस्क,बच्चो के लिए खेल मैदान,बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाए उद्यान में रहेगी|उन्होनो बताया कि उद्यान के सौंदर्यकरण के बाद यहा पर चौपाटी भी खोली जाएगी|इस दौरान पार्षद रजनी भंडारी,पार्षद रोहित चोरसिया,रूप सिंग रावत,मुरली जायसवाल,नगर मंडल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर,सुरेन्द्र पंडया,नपा इंजिनियर आशीष राठौड़ सहित नपाकर्मी मोजूद थे|

सभी संसाधनों से युक्त होगी ओपन जिम – उद्यान में बनाई जाने वाली ओपन जिम सभी सुविधाओं से युक्त होगा|यहां तमाम प्रकार की खेल सामग्री और सभी प्रकार के जिम संसाधन उपलब्ध रहेंगे|युवाओं को यहां अपनी फिटनेस सुधारने का मौका मिलेगा,क्योंकि कई बच्चे और युवा प्राइवेट जिम ज्वॉइन नहीं कर पाते हैं|अब उनको भी इस ओपन जिम पार्क में नि:शुल्क फिटनेस सुधारने का मौका मिलेगा|

WhatsApp Image 2024 03 02 at 18.55.20 cd56cf91

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!