खरगोनमालवा-निमाड़मुख्य खबरे

बड़वाह; कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, श्री 1008 श्री अवधूत टाटम्बरी सरकार भी हुए शामिल

बड़वाह से विशाल कुमरावत।

बड़वाह के जयमलपूरा में सोमवार को कलश यात्रा के साथ संगीतंमय सात दिसवीय श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई|सुबह खेड़ापति हनुमान मंदिर से कलश यात्रा प्रारम्भ हुई|जिसमे महिलाए-बालिका सिर पर कलश धारण कर चल रही थी|वही युवक-युवतिया एवं महिलाए भजनों पर थिरकते हुए चल रही थी|आयोजक कैलाश गुर्जर सपत्नीक भागवत पुराण ले कर चल रहे थे|वही कथावाचक पंडित गिरजाकांत शास्त्री एवं खेड़ापति हनुमान मन्दिर के पुजारी गोविन्द दास जी महाराज बग्गी में विराजित थे|इस अवसर पर श्री श्री 1008 श्री अवधूत टाटम्बरी सरकार भी शामिल हुए|सुबह 9:30 बजे पूजन-अर्चन के बाद खेड़ापति हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकली|जो विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंची|जहा पूजन-अर्चन के बाद श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई|

IMG 20240226 WA0012

जहां कथावाचक श्रीधाम वृंदावन से पधारे पंडित गिरजाकांत शास्त्री द्वारा कथा के प्रथम दिन कथा के महत्व के बारे में बताया| उन्होनो कहा कि श्रीमद्भागवत कथा,ऐसी कथा है,जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है| इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है,इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त मोजूद थे|

IMG 20240226 WA0016

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button