
कपिल वर्मा बड़वाह। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में 57 वां बैच आरक्षक जीडी प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षांत परेड समारोह मुख्य अतिथि सचिन बादशाह IPS CISF महानिरीक्षक पश्चिमी खण्ड मुख्यालय की उपस्थिति में आयोजित हुआ।इस अवसर पर CISF बड़वाह की प्राचार्या ममता राहुल IPS उप महानिरीक्षक ने 41 सप्ताह का कड़ा प्रषिक्षण प्राप्त 1051 प्रषिक्षणार्थियों को शपथ दिलवाई।

इस मौके पर कमांडेंट ईला चन्द्र पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित कोर्स विवरण प्रस्तुत किया गया। बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान आन्तरिक तथा बाह्य बिषयो मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों तथा परेड कमाण्डर को पुरुस्कृत किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सचिन बादशाह प्रषिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए ईमानदारी, कडी मेहनत एंव लगन के साथ राष्ट्र की सुरक्षा में अपना योगदान दे। उन्होंने सभी प्रषिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में पास आउट हुए प्रषिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न आकर्षक, साहसिक एवं रोमान्चित करने वाले प्रदर्षनों की प्रस्तुति दी गई।

