खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। हर घर तिंरगा अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा रैली…देश भक्ति के गीतों पर थिरकते दिखे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि….

कपिल वर्मा बड़वाह। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान पूरे उत्साह से साथ मनाया जाना हैं। इसको देखते हुए मंगलवार को बड़वाह में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली गई। जो सीआईएसएफ से शुरू होकर शहर कालंका माता मंदिर, झंडा चौक, गोल बिल्डिंग, एमजी रोड़, मुख्य चौराहा होते हुए नगर पालिका में समाप्त हुई। इस रैली में नगर के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, राजनीतक पार्टी से जुड़े लोग, सीआईएसएफ जवान सहित आमजन शामिल हुए। इस यात्रा में सभी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे थे। सभी हाथो में तिरंगा लिए देशभक्ति गीतों के साथ कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे। देशभक्ति नारों पर झूमते साथ सभी ने एकता, सद्भाव, सामाजिक समरसता की भावना की मिशाल पेश की। इस दौरान उपस्थितजनों में देशभक्त की भावना ऐसी बलवती हुई की अधिकारी से लेकर, जनप्रतिनिधि हो या आम आदमी अपने आपको देशभक्ति गीतों पर थिरकने से खुद को नहीं रोक पाया। इस दौरान एसडीएम प्रताप कुमार अगास्या, तहसीलदार शिवराम कनासे, नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सीएमओ कुलदीप किंशुक सहित पार्षदगण, पुलिसकर्मी नपा कर्मचारी सहित अन्य लोग भी देशभक्ति गीतों पर जमकर झूमे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button