
बड़वाह से कपिल वर्मा की रिपोर्ट
बड़वाह से करीब दस किलोमीटर दूर ग्राम सुलगाँव में 35 वर्षीय महिला रमीबाई पति करन डुडवे ने जंगल में पेड़ पर गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतिका के भतीजे अनारसिंह डुडवे ने बताया की एक दिन पहले गुरुवार को घर पर खेत में काम करने का बोल कर गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं आई तो घर वालों ने रिश्तेदारों से भी पूछा तो रिश्तेदारों ने मना कर दिया की वह यहां भी नहीं आई। सुबह जब गांव के कुछ रहवासी ढोर चराने गए तो जंगल में एक पेड़ पर महिला की लाश मिली जिसकी सूचना मृतिका के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों की मदद से शव को पेड़ से उतार कर बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। मृतिका के चार बच्चें हैं जिसमें तीन लड़की एवं एक सबसे छोटा लड़का।
