बड़वाह। सत्ती घाटे पर नपा के जर्जर मार्केट को खाली करवाने के दिए नोटिस…सुबह मार्केट की गैलरी बोर्ड के साथ गिरी थी नीचे…

कपिल वर्मा बड़वाह। रात तेज बारिश के बाद जर्जर स्थिति में होने के चलते एमजी रोड़ स्थित सत्ती घाटे पर नगर पालिका मार्केट की गैलरी दुकानों के बोर्ड के साथ सोमवार सुबह नीचे गिर गई। गैलरी के साथ ही वहां लगे बोर्ड एवं होर्डिंग भी नीचे आ गिरे। गनीमत रही जिस दौरान गैलरी गिरी उस वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इधर गैलरी के गिरते ही नगर पालिका भी हरकत में आ गई। सुबह हुए हादसे के बाद नपा कर्मचारी मार्केट में मौजूद दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस देने पहुंचे। जिसमें दुकानदारों को 24 घंटे में दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया हैं। इधर दुकानदारों ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद नपा द्वारा उन्हें डाक के माध्यम से नोटिस भिजवाए गए। नगर पालिका अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुके मार्केट को खाली कराकर नवीन मार्केट तैयार करेगी। सीएमओ कुलदीपसिंह किशुंक ने बताया कि मार्केट जर्जर अवस्था में पहुंच चुका हैं। दुकानदारों को खाली करवाकर यहां फिर से नया मार्केट तैयार कर इन्हीं दुकानदारों को पहली प्राथमिकता से दुकान दी जाएगी। नपा द्वारा सत्ती घाटे पर मार्केट में छ: दुकाने होने के साथ ही बाहर की ओर भी तीन दुकाने बनी हुई हैं। नपा पहले ही इस मार्केट को नया बनाने को लेकर योजना बना चुकी हैं। इस बीच गैलरी के गिर जाने से नपा के सामने अब जर्जर मार्केट को खाली कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा हैं। नपा ने भी अपने दिए नोटिस में उल्लेख किया कि सुरक्षा की दृष्टि से दुकानों को खाली कराया जाना आवश्यक हैं।