धारमुख्य खबरे

रेत माफिया ओर चौकी पर निजी कर्मचारियों के बीच उत्पात… जांच चौकी में घुसकर कर्मचारियों को डंडे व लाठी से पीटा

आधा दर्जन लोगों को आई चोटें, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

आशीष यादव धार

जा एक और नए अधिकारी आने के बाद अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद है वही जिले में अवैध खनन के साथ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है वही रेत माफिया के साथ अवैध खनन बी जिले में बदस्तूर जारी है। वह अवैध रेट कारोबारी के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह जांच चौकी पर ही हमला कर दिया। क्योकि आप यह कह सकते है कि एक बार फिर जिले में रेत माफिया फिर से सिर उठाने लगा हैं, जो खुलेआम गुंडागर्दी करने के साथ मारपीट से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसी ही घटना कुक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम आली में सामने आई है। जहां शुक्रवार को रेत माफिया ने उत्पात मचाते हुए खनिज जांच चौकी पर बैठे कर्मचारियों से डंडे व लाठियों से जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। साथ ही चौकी पर पत्थर फेंके। करीब 10 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें कुक्षी के अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना शुक्रवार दोपहर 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बाहरी लोगों को बुलाकर मारपीट की घटना को रेत माफियाओं ने अंजाम दिया। इसके चलते थोड़ी देर तक अफरा-तफरी मच गई। उल्लेखनीय है कि आलीराजपुर से कुक्षी मार्ग पर प्रतिदिन रेत से भरे डंपर वाहन गुजरते हैं। पिछले दिनों राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई कर कुछ डंपरों को पकड़ा भी था। वहीं ग्राम आली में शिवा धनलक्ष्मी कंपनी द्वारा चेक पोस्ट बनाया गया है। जहां वाहनों की रॉयल्टी आदि चेक की जाती है। वाहन रोकने पर ही पूरा विवाद हुआ है। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे भी कैद हो गया।

गाड़ी से आए बदमाशों ने किया अचानक हमला:
चेक पोस्ट पर कर्मचारी बैठाकर रायल्टी चेक करने से रेत माफियाओं को नुकसान हो रहा है। इसी के चलते बाहरी गुंडों को बुलकार हमला किया गया। फरियादी पुष्पेंद्र भीकम सिंह चौहान निवासी झांसी ने बताया कि एक काले रंग की एमपी 69 सी 9099, एमपी 69 सी 1777 और एक बिना नंबर की कार में गाड़ी में बैठकर आए माफियाओं के गुंडों ने चेक पोस्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस दौरान हरेंद्र सिंह दीप सिंह भटिंडा पंजाब, सोहन सिंह जगबीर सिंह, तसनाम सिंह, मलकिन सिंह, निर्मल सिंह, सिमरन सिंह ड्यूटी पर थे। सभी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

सीसीटीवी कैमरे में भागते नजर आए कर्मचारी:
रेत माफियाओं द्वारा की गई मारपीट की घटना में कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने पुष्पेन्द्र पिता भीकमसिंह चौहान (21) की शिकायत पर आरोपी सचिन, बबलू निवासी चांदपुर सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है।

राजनीति संरक्षण में खनन और परिवहन:
कुक्षी क्षेत्र में अवैध रूप से रेत परिवहन करने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इस क्षेत्र में माफियाओं को राजनीति संरक्षण प्राप्त हैं। जिनके दबाव में अवैध खनन सहित परिवहन किया जा रहा है। यही कारण है कि बदमाश खुलेआम गुंडागर्दी करते और पुलिस उन पर सीधे तौर पर कार्रवाई करने से बचती है।

अभी जिले में अवैध खनन जारी:
जहां एक और जिले में नवागत अधिकारी जिले को सुधारने की बात करते हैं मगर जमीन स्तर पर आज भी जिले में कहीं अवैध जेसीबी व फोकलेन के माध्यम से जिले भर में व जिला मुख्यालय के ऑफिस के पीछे व मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर आज भी रात के अंधेरों में अवैध खनन कर सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। भिडौता बलखण्डी मंदिर व खेरोद से पिछले दिनों विभाग ने तीन पोकलेन पकड़ी थी उसके बाद भी रात के अंधेरों में आज भी वहां से अवैध मुरहम व गिट्टी की खुदाई चालू है वही यह बात जिम्मेदार अधिकारी को भी मालूम है मगर कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति करते नजर आते हैं। क्योकि इसके लिए जिम्मेदारों को चांदी जो कट जाती है। तो फिर कार्रवाई क्यों करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button