खंडवाखरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। विगत दिनों हुई फसलों के नुकसान को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन…की मुआवजे की मांग….

कपिल वर्मा बड़वाह। भारी बारिश, अतिवृष्टि और ओंकारेश्वर बांध से बिना पूर्व सूचना के एक साथ छोड़े गए पानी के कारण क्षेत्र में हुई भारी तबाही के बाद खेतों में फसलों की हुई नुकसानी के मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान को सोपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि बीते दिनों प्रदेश भर में हुई तेज बारिश के बाद ओंकारेश्वर बांध से बिना सूचना के 23 गेट पूरे खोल दिये गए। जिसके कारण क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में एक साथ बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। और बाढ़ का पानी किसानों के खेत व बस्तियों में लोगो के घर दुकानों तक मे घुस गया। फसले पूरी तरह चौपट और तबाह हो गई। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में बताया कि इस कृत्रिम बाढ़ के बाद जनचर्चा है कि पंद्रह सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का ओम्कारेश्वर दौरा होने से प्रशासन के जिम्मेदार बांध के पानी की चिंता किये जाने की अपेक्षा उनकी आवभगत में लगे रहे। और मुख्यमंत्री खुद अपने आप को संवेदनशील कहते है। किंतु इस घटना से साफ हो गया है कि उन्हें आम जनता और किसानों की चिंता की जगह खुद की छबि चमकाने की चिंता ज्यादा रहती है। प्रदेश के मुखिया ने वर्षा की स्थिति और बांधो के हॉट स्पाट में स्वंम मौजूद होने के बाद भी फसलों की मौजूदा स्थिति व प्रभावित लोगों की चिंता करना उचित नही समझा। कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में पंद्रह सोलह सितंबर की रात्रि में एकाएक बनी बाढ़ की स्थिति की लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग भी की है। साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र में हुए फसल व लोगो के नुकसान का तत्काल सर्वे कर मुवाज़ा देने की मांग की है। एवम ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश रोकड़िया ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बाढ़ से प्रभावित लोगों व किसानों को मुआवजा नही दिया गया तो कांग्रेस सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी। इस दौरान वरिष्ठ इंका नेता रमिंदर सिंग भाटिया, पूर्व नपाध्यक्ष अनिल राय, पूर्व पार्षद शहजाद खान, फरीदा बी, पार्षद सुनील चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि अनिल कानूनगो, बद्री भाई, सोहन शाह के साथ कांग्रेस अन्य नेता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button