खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। वन विभाग की कार्यवाही…चोरल नदी किनारे बन रही थी कच्ची शराब…कार्यवाही के दौरान शराब माफियों ने वन विभाग की टीम पर किया पथराव…

कपिल वर्मा बड़वाह। गुरुवार को वन विभाग की मानसून गश्ती के दौरान अवैध शराब के अड्डों पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। इस दौरान मौके से 65 प्लास्टिक एवं लोहे के ड्रमों में भरा महुआ लहान नष्ट किया गया। वन विभाग की टीम शराब माफियों द्वारा पथराव भी किया गया। जिसके बाद शराब माफियों को घेरा बंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन वह मौके से फरार हो गए। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। रेंजर धर्मेद्र कुमार राठौड़ ने बताया की सब रेंज सुलगाव, रावत पलासिया, कड़ियां कुण्ड के वन स्टॉफ द्वारा कार्यवाही की गई। गश्ती के दौरान सुलगांव वन चौकी से बीट केंदुपलस्या से होते हुए बीट करौंदिया पहुँचे।

जहां चोरल नदी के किनारे गुफाफल्या, चाकलिया, किनारे कुछ स्थानों पर आग का धुंआ दिखाई दिया। जिसके बाद स्थल पर चोरल नदी पार कर देखा तो शराब माफियाओं द्वारा कुछ अवैध रूप से दारू भट्टी चलती दिखाई दी। इस दौरान पर मौके से आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा 49 प्लास्टिक के ड्रम में भरा महुआ लहान नष्ट किया गया। वहीं मौके पर लोहे के 16 ड्रम को कुल्हाड़ी की मदद से फोड़ कर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में हरिसिंह सिसोदिया, वन परिक्षेत्र सहायक सुलगाव, अरविंद सिंह सेंगर, गजानंद वास्केल, मुकेश अजनारे, रमेश सोलंकी, लखनलाल भारती, शिवशंकर खमरिया एवं 15 सदस्यों द्वारा कार्यवाही की गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button