खरगोनब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमुख्य खबरेस्वास्थ्य-चिकित्सा
बड़वाह। मोरटक्का पुल पर टैक्टर एवं दो पहिया वाहन की भिड़त…घटना में दो की मौत…

कपिल वर्मा बड़वाह। नावघाट खेड़ी स्थित मोरटक्का पुल पर सोमवार सुबह दो पहिया वाहन एवं टैक्टर की जोरदार भिड़त हो गई। जिसमें पिता और पुत्र की मौके पर मौत हो गई।
इस दौरान टैक्टर ट्राली पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पुल नीचे गिर गया। इस दौरान घटना बाइक सवार मोहन (35) और बेटे अनय 8 वर्षीय की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पत्नी ज्योति एवं बेटी घायल हो गई।
बताया जा रहा हैं मोहन अपनी पत्नी ज्योति (30), बेटे अनय और 9 वर्षीय बेटी शिवन्या के साथ ग्राम बारुल से लौट रहे थे। पुल पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक सहित वाहन नर्मदा किनारे पुल से नीचे गिर गया।
घटना के बाद एसडीओपी अर्चना रावत एवं थाना प्रभारी बलरामसिंह राठौड़ शासकीय अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से मिले एवं उनसे जानकारी जुटाई।