खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा घाट पर हजारों श्रद्धालुओ ने लगाई नर्मदा में डुबकी…श्रद्धालुओं ने एक दिन पहले स्नान के लिए जमाया डेरा…

कपिल वर्मा बड़वाह। नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर शनिवार को भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओ ने नर्मदा में डुबकी लगाई। यह दिन तंत्र-मंत्र एवं सिद्धि क्रिया के लिए प्रमुख माना जाता है।

जिसको लेकर मालवा क्षेत्र से तंत्र क्रिया करने वाले ओझा बाबाओं ने व उनके साथ आए हजारों श्रद्धालुओं ने एक दिन पहले बीती शाम से ही नर्मदा घाट पर डेरा डाल लिया था। पूरी रात हवन पूजन तंत्र क्रियाएं चलती रही। सुबह ब्रह्ममुहूर्त से सभी ओझा, बाबाओं ने अपने आराध्यो के त्रिशूल, तलवार आदि निशान का पूजन कर आरती कर भक्तों के साथ नर्मदा में स्नान किया।

इस दौरान अपने शरीर में आए देवी देवताओं ने श्रद्धालुओं की बाहरी बाधा हवा, पावन को नर्मदा में स्नान करवा कर दूर किया। आचार्य पंडित गिरजा शंकर अत्रे ने बताया कि आज भूतड़ी अमावस्या के साथ शनिवार होने से शनिचरी अमावस्या का भी विशेष महत्व है।

जिसको लेकर हजारों श्रद्धालुओ की भीड़ शुक्रवार रात्रि से ही नर्मदा घाट पर एकत्रित हो गई थी। व रातभर हवन पूजन के साथ तंत्र क्रियाएं चलती रही। व अल सुबह से नर्मदा मे स्नान करने का क्रम जारी हुआ। जो दोपहर तक एक जैसा चलता रहा।

IMG 20250329 WA0016

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button