सेंधवा; महाराष्ट्र के आधे दर्जन अपराधों में फरार शातिर डकैत को सेंधवा पुलिस ने पकड़ा

सेंधवा। शहर पुलिस ने महाराष्ट्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आधे दर्जन अपराधों में फरार शातिर डकैत को पकड़ा है। थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा भी बड़वानी जिले की निकटवर्ती राज्य महाराष्ट्र एवम गुजरात राज्य के फरार, गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंट की लिस्ट प्राप्त कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार एवम एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में त्वरित फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।
थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी श्याम पिता दानसिंह, निवासी ईरानी कॉलोनी को पकडा। पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के थाना इंदिरा नगर जिला नासिक अर्बन, थाना पंचवटी जिला नासिक अर्बन तथा थाना भद्रकाली जिला नासिक अर्बन में आरोपी के विरूद्ध डकैती, लूट जैसे गंभीर अपराध में दर्ज है। उक्त अपराधों में आरोपी फरार चल रहा था। जिसे थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन की टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपी को जिला नासिक महाराष्ट्र की पुलिस के जिम्मे किया जाएगा।