खंडवा; ग्राम पंचायत की बगैर अनुमति के ही काटी जा रही है कालोनियां, ग्राम पंचायत ने दिया नोटिस

खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी)। खंडवा जिले की ग्राम पंचायत सिंगोट क्षेत्र में बगैर ग्राम पंचायत की परमिशन से दो कॉलोनी काटी जा रही है। पंचायत सचिव के अनुसार कालोनाईजर ने ग्राम पंचायत की बगैर परमिशन से सीएच गैलेक्सी कालोनी और दादाजी धाम के नाम से बेधड़क कालोनी कारोबार चालू कर दिया है। जिस पर जिला प्रसाशन ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की है। ग्राम पंचायत सिंगोट के सचिव अंकित पालिवाल ने बताया की ग्राम पंचायत क्षेत्र में इन दो कालोनी वालों ने ग्राम पंचायत की परमिशन भी नहीं ली है और ना हीं टेक्स दिया। हमने नोटिस जारी किया है, पर जबाब नहीं दिया। दूसरा नोटिस देकर वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर दोनों कालोनाईजर के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। गौरतलब है की कालोनाईजर अपनी कालोनी में शासकीय भुमी से अवैध उत्खनन कर मुरुम गिट्टी कालोनी में लेजाकर डाल रहे हैं। खनिज विभाग भी इस और कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।