बड़वाह। “पौष्टिक भविष्य, एक घूंट एक बार”…नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग मेडिकल साइंस एवं निम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह….

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग मेडिकल साइंस बड़वाह में “अंतर को कम करना: सभी के लिए स्तनपान समर्थन” विषय पर विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। यह कार्यक्रम नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग मेडिकल साइंस एवं निम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा निदेशक डॉ. पवन कुमार कलासुआ एवं प्राचार्य डॉ. रेशमा कलासुआ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस दौरान बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के छात्रों ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। जो नर्मदा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के कर्मचारियों और रोगियों के पास स्तनपान के महत्व के बारे में सामान्य जागरूकता प्रदान करने की पहल थी। डॉक्टर एवं प्रोफेसर ने स्तनपान के महत्व के बारे में संदेश दिया और इस अवसर के लिए विशेषज्ञ वक्ता प्राचार्य डॉ.रेशमा कलासुआ थी। उन्होंने स्तनपान के महत्व के बारे में सभी को संबोधित किया। विश्व ब्रेस्ट फीडिंग वीक के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “अंतर को कम करना: सभी के लिए स्तनपान समर्थन”, विषय पर शैक्षिक सेवा इकाई जैसे नर्सिंग फैकल्टी (असिस्टेंट प्रोफेसर मोनिका चांदोरे, असिस्टेंट प्रोफेसर पिंकी मलगाया, लेक्चर अंतिमबाला वर्मा एवं लाइब्रेरी इंचार्ज मेघा जोशी), नर्सिंग स्टूडेंट्स, नर्सिंग स्टाफ, हॉस्पिटल स्टाफ, पेशेंट्स अटेंडर्स, सफाई कर्मचारी लिए रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता और सेमिनार में मौजूद रहे। इस अवसर पर नर्मदा इंस्टिट्यूट के छात्र एवं छात्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली, निंम्स ऑडिटोरियम में प्रदर्शित किए गए। छात्र एवं छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया कुल 5 रंगोली प्राप्त हुए। जिसमे प्रथम विजेता ग्रुप B, द्वितीय विजेता ग्रुप D एवं तृतीय विजेता ग्रुप E था। डायरेक्टर डॉक्टर प्रोफेसर पवन कुमार कलासुआ और प्रिंसिपल डॉक्टर प्रोफेसर रेशमा कलासुआ जज रहे। डॉक्टर प्रोफेसर रेशमा कलासुआ नर्मदा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग मेडिकल साइंस ने स्वास्थ्य देखभाल संगठनों द्वारा सभी क्षेत्रों की माताओं को स्तनपान कराने की यात्रा में सशक्त बनाने और समर्थन देने में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका जागरूकता के महत्व पर भी प्रकाश डाला।