खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट एवं चोरी के आभूषण व नगदी की जप्त…

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर में लगातार दिन दहाड़े चोरी एवं लूट की घटनाएं सामने आ रही थी। जिन्हें अब चोरों को पकड़ने में बड़वाह पुलिस को लगातार सफलता मिल रही हैं। साथ ही चोरों के पास से लूट एवं चोरी के नगदी व कीमती आभूषण भी जप्त कर रही हैं। पिछले वर्ष बजरंग घाट स्थित एक सुने मकान एवं दिन दहाड़े महिला के साथ चोरों ने लूट एवं चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद एसडीओपी अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

जिसमे पुलिस ने अपने मुखबिर सूचना तंत्र को मजबूत कर मुखबिरों की सूचना पर चंदन उर्फ रम्मु पिता रमेश निवासी टावरबेड़ी ने अपने साथियों के साथ चोरी एवं लूट को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रम्मु से सख्ती एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में उसने बताया था की उसने अपने अन्य योगेश उर्फ गुल्ला, नाटु मुसलमान के साथ लूट की घटना को स्वीकार किया। जिसके बाद ओर की गई पूछताछ में चोरी की घटना को भी स्वीकार किया।

थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया की सभी आरोपियों से जब पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी एवं लूट के दो सोने के पैंडल, सोने के कान के टाप्स जिनकी कीमत करीब 80 हजार रुपए हैं एवं चोरी की घटना के सोने की एक जोड़ झुमकी, एक मंगलसूत्र, एक जेंट्स पैंडल, चांदी की चैन, पायल, चांदी की बिछिया एवं एक कान की चांदी के बाली के साथ नगदी जिनकी कुल कीमत एक लाख 40 हजार हैं। जिनको आरोपियों ने लूट एवं चोरी का माल बरामद कर दिया।

IMG 20240927 WA0027 2

जिसमे पूरे छः आरोपियों को बड़वाह न्यायालय पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में मोहरसिंह बघेल, अजय कुमार झा, अजेश जायसवाल, कपिल अहिरवार, योगेश शिंदे, सूर्य रघुवंशी, विनोद यादव के साथ अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!