बड़वाह। पल्स पोलियों अभियान की जागरूकता को लेकर निकाली रैली…

कपिल वर्मा बड़वाह। 23 से 25 जून तक पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से जागरूकता रैली निकाली गई। बीआरसी मेवाराम बर्मन व सीबीएमओ डा राजेंद्र मिमरोट द्वारा मिडिल स्कूल ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की गई जागरूकता रैली बीआरसी कार्यालय से होते हुए मुख्य चौराहा, स्टेशन रोड बस स्टैंड, नगर पालिका, रेलवे स्टेशन तक निकाली गई। सीबीएमओ डॉ राजेंद्र मिमरोट ने बताया कि 23 जून को पल्स पोलियों अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक बच्चो को दवा पिलाई जाना हैं। जिसको लेकर जागरूकता रैली निकाली गई हैं। इस दौरान बा.उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य अरुण सांवले, प्रधान अध्यापक विजय जैन, केएल भावरे, खंड विस्तार प्रशिक्षक जगदीश खेडेकर, मलेरिया निरीक्षक उस्मान पठान, खड़क सिंह चौहान, दीपक शर्मा, साधना जोशी सहित अन्य स्टाफ व स्कूल के बच्चे भारी संख्या मे उपस्थित रहे।




