बड़वाह। नर्मदा घाट पर हनुमान भक्तों व पर्यावरण प्रेमियों ने स्वच्छता अभियान चलाया… बड़ी मात्रा में नर्मदा जल से निकला गंदे कपड़ों का ढेर…

कपिल वर्मा बड़वाह। नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर हनुमान भक्तों सहित स्वच्छता प्रेमियों ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाकर नर्मदा नदी के किनारे से गंदे पुराने कपड़ों का ढेर व अन्य कचरा सामग्री पॉलीथिन आदि बड़ी मात्रा में निकाला व नर्मदा घाट पर झाड़ू लगाकर सफाई की।
करीब एक घण्टे चले सफाई अभियान के दौरान गिला व सुखा कचरा निकलकर एकत्रित किया गया। साथ ही कपड़े, पॉलीथिन, गुटखा मसाला पाउच डिस्पोजल आदि का कचरा जलाकर नष्ट किया गया।
इस दौरान नर्मदा भक्तों ने सफाई अभियान चलाकर सभी को मां नर्मदा जल को स्वच्छ एवं निर्मल रखने का संदेश दिया। प्रवीण श्रीमाली ने बताया कि गुमटियों को लाइन से लगाने का सरपंच को बोला गया। जिससे दुकानें सारी व्यवस्थित लगाई जाए। जो नहाने आता हैं वो लोग गंदे कपड़े नर्मदा में न डाले। जबकि गंदे कपड़े घाटों पर लगे डस्टबिन में डाले। जिससे मां नर्मदा जी का पानी स्वच्छ रहे।
इस दौरान ग्राम पंचायत नावघाट खेड़ी के उप सरपंच देवेश ठाकुर ने नर्मदा घाट पर लगने वाली दुकानों के संचालकों से प्रतिदिन घाट की सफाई कर साफ व स्वच्छ रखने का कहते हुए घाट पर करीब बीस डस्टबिन रखने का कहा। इस दौरान देवी सिंह मुजाल्दे, ओपी बिल्लौरे, गजराज सिंह सोलंकी, बाबूलाल अग्रवाल, गोविंद शर्मा मौजूद रहे।