खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। नपा द्वारा स्कूलों में स्वच्छता व्यवहार पर आधारित कार्यशालाओं का किया गया आयोजन

कपिल वर्मा बड़वाह। प्रतिवर्ष अनुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस अवसर पर आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत मुख्य थीम “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता हैं” इसके तहत दिनांक 17 से 30 सितंबर के बीच प्रदेश के समस्त निकायों की शासकीय निजी शालाओं में एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता व्यवहार कार्यशाला का आयोजन किया जाना हैं।

IMG 20240928 WA0131 1

जिसकी थीम छात्रों में स्वच्छता शिष्टाचार और व्यवहार हैं। जिसके तहत नगर पालिका द्वारा शनिवार को सीएम राइज स्कूल में स्वच्छ भारत मिशन क्या हैं, उद्देश्य क्या हैं, कचरा पृथकीकरण, सिंगल इस प्लास्टिक, ई कचरा आने वाले समय बड़ी समस्या के रूप में तथा रीसाइकिल रीयूज और रिड्यूस की परिकल्पना के बारे में चर्चा की गई एवं चर्चा के दौरान प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। इसके बाद छात्राओं द्वारा जवाब दिए गए।

IMG 20240928 WA0134 1

चयनित बच्चों को सम्मान पत्र एवं पुरस्कार नगर पालिका द्वारा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस पर प्रदान किए जाएगे। इस उपलक्ष में स्कूल में स्वच्छता मॉनिटर की घोषणा की गई। जो कक्षा दसवीं की मोनिका मगरे को बनाया गया। साथ ही स्कूल के सफाई मित्र शीतल गिंन्नो, भारती पटेल, सीमा, चंद्रकला मेहरा को स्कूल प्राचार्य हँसा कानुडे, वाइस प्रिंसिपल निर्मल कुमार चौधरी एवं निकाय के स्वच्छता सलाहकार एवं सहजकर्ता द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्य नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक, स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते के निर्देशन में किया गया।

IMG 20240928 WA0138 1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!