खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। नगर पालिका की 113 दुकानों के पुनर्निर्माण को लेकर नपा में आयोजित हुई बैठक…“मार्केट का नवीनीकरण नगर के हित में किया जाएगा— नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता”

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर स्थित मुख्य चौराहे से लगाकर इंदिरा मार्केट सहित शासकीय अस्पताल के आगे तक की करीब 113 दुकानों के पुनर्निर्माण के मुद्दे पर गुरुवार को विधायक सचिन बिरला, नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पार्षद एवं सीएमओ कुलदीप किंशुक, जनप्रतिनिधियों सहित मार्केट के दुकान संचालकों की बैठक नगर पालिका में आयोजित की गई। इस दौरान दुकान निर्माण को लेकर सीएमओ द्वारा निर्माण की योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। पश्चात विधायक बिरला ने बैठक में सभी पक्षों के बीच समन्वय बनाने हुए कहा कि नवीन मार्केट में मौजूदा दुकान संचालकों को ही दुकानें दी जाएगी। विधायक ने बताया कि नपाध्यक्ष और पार्षद दल की सहमति से तय किया गया है कि इंदिरा मार्केट का निर्माण तीन फेस में होगा। मार्केट की 21 दुकानों के संचालकों को प्रीमियम के रूप में 5 लाख रु तथा 38 दुकानों के संचालकों को 6 लाख रु तथा 54 छोटे दुकानदारों को 4 लाख रु नगर पालिका में जमा कराने होंगे।

IMG 20240711 WA0031

वहीं दुकानों का निर्माण वर्तमान दुकानदार स्वयं नगर पालिका के नक्शे के अनुरूप करेंगे। जिसका सुपरविजन नगर पालिका के इंजीनियर करेंगे। इससे दुकानदारों को दुकान के निर्माण में कम लागत लगेगी। इस दौरान नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि इंदिरा मार्केट का नवनिर्माण नगर के हित में किया जा रहा हैं। जिससे मार्केट निर्माण से नगर पालिका की आर्थिक हालत में सुधार आएगा और नगर के अन्य विकास कार्यों को गति मिलेगी। गुप्ता ने दुकानदारों की सभी शंकाओं का तर्कपूर्ण समाधान किया और कहा कि इंदिरा मार्केट के नवनिर्माण से दुकानदारों को भी बहुत लाभ होगा। गुप्ता ने इंदिरा मार्केट के दुकानदारों से नवीन मार्केट के निर्माण में सहयोग करने का आव्हान किया हैं। इस दौरान बैठक में भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष मकसूद अली, पूर्व पार्षद जोगेंदरसिंह भाटिया, पार्षद साबिर खान, गणेश पटेल, अनिल कानूनगो, रूपसिंह रावत, गगन भाटिया, बद्री पटेल आदि उपस्थित रहे।

Screenshot 2024 07 11 19 49 29 81 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!