
कपिल वर्मा बड़वाह। विनोबा मार्ग स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजनकर्ता श्री नखराली श्याम द्वारा शनिवार को श्री खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जो देर रात तक चलता रहा।
आयोजन में इटारसी से आए गायककार कृतिका मालवीय एवं सनावद से रवि व्यास ने भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जिसमें भक्त शामिल हो कर भजनों पर थिरकते नजर आए।
रातभर चली इस विशाल भजन संध्या में खाटू श्याम का अलौकिक दरबार सजाया गया। भक्तों पर पुष्प तथा इत्र वर्षा हुई। साथ ही दरबार मे अखंड ज्योत जगी। इस विशाल भजन संध्या में बाबा खाटूश्याम का विशेष श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रही।
भजन संध्या कार्यक्रम में रात भर कार्यक्रम चलता रहा मंगला आरती के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।