खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। तेज रफ्तार आयशर वाहन की टक्कर से किसान घायल

कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम बलवाड़ा से अपने घर ग्राम हनुमंतिया वापस जा रहे किसान को तेज रफ्तार आयशर वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के चलते 35 वर्षीय गणेश पिता करतार जाधव घायल हो गया। इसके बाद उसे 108 एंबुलेंस के पायलट आशीष चौरसिया एवं साथी मोहित के द्वारा बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घायल गणेश ने बताया की गुरुवार सुबह बलवाड़ा कपास की फसल पर छीड़काव करने के लिए दवाई लेने गया था। बलवाड़ा से दवाई लेकर वापस अपने गांव जा रहा था। तभी बलवाड़ा एवं कुरावद के बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार आयसर वाहन ने ओवरटेक करते हुए मुझे टक्कर मार दी। हादसे में युवक का दोपहिया वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ हैं।

IMG 20230713 WA0028

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!