
कपिल वर्मा बड़वाह। जनपद पंचायत सभा हाल में आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में बुधवार को एनडीआरएफ वाराणसी के आरआरसी भोपाल की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा क्षमता निर्माण का प्रशिक्षण बड़वाह तहसील के कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी एवं महिला विकास समिति के सदस्यों को दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान टीम ने भूकम्प से बचाव, बाढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, जल संरक्षण तकनीकें, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, गरजना, बिजली चमकना, दामिनी ऐप, मौसम एप,भूकंप ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग सहित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षण में कर्मचारियों, स्थानीय महिला विकास समिति की सदस्यों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया और आपदा में राहत-बचाव की तकनीकों की बारीकियों को जाना।


