
कपिल वर्मा बड़वाह। शहर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी पवि दुबे जिला खरगोन निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन 2024 के लिए खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका समापन शनिवार की सुबह शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय मैदान पर हुआ। एक माह के लिए आयोजित खेल शिविर जिसमें दो स्थानों सुतमील मैदान सनावद ( फुटबॉल ) एवं शासकीय महाविद्यालय मैदान बड़वाह पर योग सहित दो खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में करीब 60 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं शिविर के माध्यम से छोटे-बड़े सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन भी किया। समापन अवसर पर शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बड़वाह के क्रीडा अधिकारी डॉ दिनेश केथवास के साथ खिलाड़ी, कोच संदीप कोठिया, राहुल बंसल एवं अन्य मौजूद रहे। डॉ केथवास ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि खेल और योग अपने जीवन में कितना महत्वपूर्ण है और इसके बहुत से फायदे हैं। खेलों से हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है। साथ ही सामाजिक जीवन में भी इसका बहुत महत्व है।



