खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। गायक मुकेश की स्मृति में संगीत निशा का किया आयोजन…

कपिल वर्मा बड़वाह। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक मुकेश की स्मृति में संगीत साधना मंच द्वारा मंगलवार की रात्रि संगीत निशा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष लायन अनिता भागचंद जैन, नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला, कांग्रेस नेत्री आरती पाटील और समाजसेवी और संगीत समीक्षक कपिल तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर संगीत निशा का शुभारंभ किया। संगीत साधना मंच के संयोजक डॉ.महेश चौहान ने “जाने कहां गए वो दिन” गाकर संगीत की महफिल का आगाज़ किया। बड़वाह के गायक अरुण चिंचे ने “आज तुमसे दूर होकर ऐसा रोया मेरा प्यार” की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इसी प्रकार गायक प्रवीण श्रीमाली, रितेश डोंगरे, गौरव प्रजापति खरगोन, गणेश नरिया, नरेन्द्र मोखले, ललिता वायखेड़े, पायल आर्य मंगला पूजारी भारती सावनेर, राजेश मालाकार, हेमचंद जादम, अदिति शर्मा,राकेश वैद्य, अदिति शर्मा,भरत पांडे, पंकज पुजारी, पंकज कुमुद, दीपक चौहान, केज़ार अली, मनोज शर्मा, अनिल चौधरी, संतोष नामदेव ने मुकेश के गीतों की मनभावन प्रस्तुति देकर संगीत निशा को ऊंचाइयां प्रदान की और श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।

बड़वाह। 21 सितंबर को स्थानीय रेवा गुर्जर छात्रावास में होगा विशाल निःशुल्क दिव्यांग शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

कपिल वर्मा बड़वाह। सामाजिक संस्था मानव समिति द्वारा संचेती इंस्टीट्यूट पुणे, एनएचडीसी, इंदिरा सागर पावर प्लांट, अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर एवं दादा दरबार अस्पताल के सहयोग से 21 सितंबर को स्थानीय रेवा गुर्जर छात्रावास में विशाल निःशुल्क दिव्यांग शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि यह 42 वा दिव्यांग शल्य चिकित्सा शिविर है। शिविर में पुणे के संचेती इंस्टीट्यूट के चिकित्सक दिव्यांग मरीजों की शल्य चिकित्सा करेंगे। संस्था के सचिव मनीष वर्मा ने बताया कि 21 सितंबर को प्रातः 10 बजे से दिव्यांग मरीजों की जांच की जांच की जाएगी और 22 सितंबर को चयनित दिव्यांगों की शल्य चिकित्सा नावघाट खेड़ी स्थित दादा दरबार में की जाएगी। शल्य चिकित्सा के पश्चात मरीजों को एक सप्ताह तक स्थानीय चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाएगा। इस दौरान मरीजों को केलिपर्स, दवाएं, जलपान, भोजन, आवास आदि दान दाताओं के सहयोग से निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर 9977130614 एवं 9926599200 पर संपर्क किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button