बड़वानी

नवरात्रि पर नागलवाड़ी में मची गरबे की धूम, सैकडो लोग एक साथ मना रहे भव्य उत्सव

बड़वानी से मुकेश अम्बे की रिपोर्ट

नगर में गली मोहल्ले और चौराहों पर नियमित रूप से प्रतिदिन गरबे की धूम मच रही है. बात अगर गरबा नाइट की करें तो क्या बच्चे,क्या बड़े और क्या बूढ़े हर कोई इस नवरात्रि गरबा महोत्सव में शामिल हो रहा है.नागलवाड़ी धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों में भी पीछे नहीं है। आपको बताते दे की नागलवाड़ी भिलट देव प्रांगण में कल देर रात को श्री राम गरबा मंडल एवं मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में मां दुर्गा के पांचवे दिन विशाल गरबा रास का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ विधिवत रूप से भिलट देव की पूजा अर्चना के साथ दीप ज्योति प्रजलती की गई । जिसमे बड़वानी से आई कलाकार रागिनी कुलदीप वर्मा एवं नवयुवक रामायण मंडल द्वारा एक बडकर एक सुंदर गरबों की प्रस्तुति दी गई ,जिसमें माता एवं बहने भिलट देव के दरबार में थिरकती नजर आई ।
आप को बता दे की नागलवाड़ी तीर्थ नगरी में साधु जी सीताराम,चौपाटी ग्रुप ,मां दुर्गेश्वरि गरबा मंडल, मोटी माता मित्र मंडल,रास रंग गरबा मंडल ,श्री आईजी आदि मंडली द्वारा मां का सुंदर पंडाल सजाया है और रात्रि में महाआरती के साथ माता एवं बहनों द्वारा गरबा रास भी प्रतिदिन किया जा रहा है

4d95b1d8 c701 49df 9aba 0b9eee88fae3

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button