बड़वाह। खतरे के निशान से 1.09 मीटर नीचे बह रही नर्मदा,, 24 घंटे में सबसे अधिक दर्ज किया गया नर्मदा का जल स्तर, स्थानीय गोताखोर एवं एसडीईआरएफ की टीम तैनात,,

कपिल वर्मा बड़वाह। ऊपरी क्षेत्रों में हुई लगातार बारिश के बाद ओंकारेश्वर डैम में भी अधिक मात्रा पानी जमा हो गया हैं। इसको लेकर ओंकारेश्वर डैम से शुक्रवार को 23 गेटों के माध्यम से 12 हजार 664 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा हैं। इसी के साथ निचले इलाकों में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया हैं। इधर बड़वाह के नावघाट खेड़ी स्थित साई मंदिर भी आधे से अधिक डूब गया। शुक्रवार को नर्मदा का जल स्तर रात में सबसे अधिक देखा गया जो 162.910 मीटर हैं वही खतरे का निशान 164 मीटर हैं। जो 1.09 मीटर खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। उल्लेखनीय हैं की गुरुवार को भी ओंकारेश्वर के 18 गेटों से दस हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया था। जिसके बाद से प्रशासन द्वारा नौका संचालन एवं स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। एवं प्रशासन ने नागरिकों से घाटों एवं पानी के बहाव से दूर रहने की अपील की हैं। यही नहीं प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर घाटों पर स्थानीय गोताखोर प्रदीप केवट, अनिल मंगले, बाबूलाल मंगले एवं एसडीईआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया।