खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। कॉलोनीवासियों ने परिसीमन के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान : 700 से ज्यादा कॉलोनीवासियों ने किए हस्ताक्षर, सौंपा ज्ञापन…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह कस्बा पंचायत के अंतर्ग्रत आने वाली कॉलोनियों के निवासियों ने नगरपालिका सीमा में शामिल होने के लिए परिसीमन के समर्थन में सोमवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। यह अभियान छात्र नेता विशाल वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया। इस अभियान में छोटे छोटे बच्चें, महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे। बच्चों हाथों में कॉलोनी के समस्याएं जैसे मच्छर, नालियां, सड़के, जलभराव, गंदगी लिखी हुई तख्ती लिए आगे चल रहे थे। वहीं महिलाएं, पुरुष भी इस अभियान में शामिल रही। जिसके बाद सभी कॉलोनीवासी नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता के निवास पहुंच कर ज्ञापन सौंपा एवं कॉलोनी में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। कॉलोनीवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कस्बा पंचायत की कॉलोनी में सड़क निर्माण नहीं है। सबसे बड़ी समस्या जल भराव की हैं महीनों तक बारिश का जल कालोनियों में भरा रहता हैं जिससे गंदगी व मच्छर पनपते हैं। नालियां भी नहीं है जिससे ड्रेनेज का पानी बड़े बड़े दबरों में तब्दील हो जाता हैं। यही गंदा पानी जमीन में रिसता हैं और ट्यूबवेल के पानी में मिल जाता हैं। दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। वहीं कॉलोनीवासियों का कहना हैं के उन्होंने पंचायत, एसडीएम और जनसुनवाई में कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई हैं अधिकारी बोलते हैं कि यह अवैध कॉलोनी हैं जबकि चुनाव में इन कार्यों में नो ड्यूज फॉर्म दिया जाता हैं जो की कर चुकाने का प्रमाण है तो फिर अवैध कैसे ? जो अधिकारी अवैध बोल जिम्मेदारी से बचते हैं इनका खुद का ही काम है इस कॉलोनी को वैध करके देना। सांसद विधायक को भी कई बार बोल चुके लेकिन अब तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई हैं। अब हम इस पंचायत क्षेत्र में नहीं रहना चाहते हमें नगर पालिका सीमा में ले लिया जाए। गौरतलब है कि नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अपने निज प्रयास से कस्बा पंचायत की कालोनियों को परिसीमन में लाने के प्रयास कर रखे हैं जो की निर्णायक स्थिति में हैं। ऐसे में यह हस्ताक्षर इस कार्य को गति प्रदान करेंगे। अभियान में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सरस्वती नगर, गौरव नगर कॉलोनी, रेवा नगर शर्मा कॉलोनी आदि में घर-घर लगभग 700 हस्ताक्षर से ज्यादा करवाए हुए हैं। जिसमें सुनील बेस, अजय चौहान, अनिता निगम, दिश सोहनी, ऋषि भावसार, दुर्गा बिरला, पिंकी विश्वकर्मा, इस्मिता सेन एवं अन्य कॉलोनीवासी मौजूद रहे। वहीं बच्चों में हस्ताक्षर अभियान में दिश सोहनी, मुकेश खेड़े, दिनेश हिरवे, हुकुम विश्वकर्मा, मुकेश तंवर, अनीता चौहान, बस्कर करौले, पिंकी गोस्वामी सोनी भाटिया एवं अन्य बच्चें भी मौजूद रहे।

IMG 20240916 WA0022

नपाध्यक्ष एवं विशाल वर्मा करते रहेंगे प्रयास——-जब कॉलोनीवासी हस्ताक्षर अभियान के दौरान कॉलोनीवासी ज्ञापन लेकर नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के पास पहुंचे तो उन्होंने ने यह आश्वासन दिया कि मेरे कार्यकाल में इन कॉलोनियों को नगर पालिका सीमा में लाकर रहूंगा। तुरंत हल होने जैसी समस्या है जिसे मैं मेरे स्तर पर ठीक कर सकता हूं उसका पूरा प्रयास करूंगा। वहीं विशाल वर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री महोदय को समस्त कॉलोनी वासी पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराएंगे। क्षेत्र के समस्याओं को दूर करने हेतु लगातार प्रयास करते रहेंगे।

कॉलोनीवासी बोले पहले भी एसडीएम, विधायक, सांसद को दी चुके आवेदन———-कॉलोनीवासियों ने बताया की दो साल पहले भी छोटे छोटे बच्चों को साथ लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ ही पंचायत, एसडीएम, जनसुनवाई आवेदन दे चुके हैं। वहीं सांसद, विधायक सचिन बिरला को भी कई बार बोल चुके हैं लेकिन अब तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई हैं। नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा था की समस्या को समझते हुए नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से निवेदन किया और गुप्ता के प्रयास से परिसीमन अंतिम चरण में हैं। परिसीमन को जन समर्थन देने हेतु सबके हस्ताक्षर करके गुप्ता को दिया हैं। इसके लिए अपने दूसरा प्रयास सोमवार को किया। जिसमें सभी बच्चों, महिलाओं, पुरुषो को एकत्रित कर हस्ताक्षर करवा कर राकेश गुप्ता को सौंपा।

IMG 20240916 WA0026
IMG 20240916 WA0025
IMG 20240916 WA0029

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!