बड़वाह। कॉटन फैक्टरी में अज्ञात कारणों से लगी आग…दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू…

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर रोड़ स्थित विनर कॉटन फैक्टरी में रविवार को अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई।
आग लगने की सूचना जैसे ही इस घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी। जिसके बाद बड़वाह, सनावद व मंडलेश्वर के दमकल कर्मियों अग्निशमन वाहनों के साथ पहुंचकर करीब तीन से चार घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान भीषण आग में करीब 300 से अधिक रुई की गठानें जलकर खाक हो गई।
आग की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर भी पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे। बड़वाह फायर चालक मोहम्मद अतीक ने बताया कि इंदौर रोड़ काटकूट फाटा स्थित विनर कॉटन फैक्टरी में भीषण आग लगने की सूचना पर बड़वाह के दो अलग अलग फायर वाहन सहित सनावद व मंडलेश्वर के अग्निशमन ने मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग मे तीन सो से ज्यादा कपास की गठन जलकर खाक हो गई। इस दौरान सनावद के फायर चालक चंदन सिंह गोलकर, रवि माली, मंडलेश्वर के रमजान खान, कुणाल व बड़वाह के विशाल मालाकार, पिंटू राव व राजू आदि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का कार्य किया।



