
कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के पीटीआई शिक्षक केआर वर्मा व प्राचार्य योगिता वर्मा के पुत्र अक्षत वर्मा एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अक्षत के बड़े भाई डॉ. कुशाग्र वर्मा एमडी मेडिसिन अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में कार्यरत है।
पीटीआई शिक्षक केआर वर्मा ने बताया कि अक्षत शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम में अध्यनरत हैं। जिसमें उसने 2025 में आए रिजल्ट में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुआ हैं। अक्षत ने कड़ी मेहनत और लगन से एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का नाम रोशन किया है।