
कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह क्षेत्र के अंतरग्रत आने वाले ग्राम काटकुट में ईद एवं आगामी त्योहारों को लेकर थाना प्रभारी सीएल कटारे एवं काटकुट चौकी प्रभारी दिनेश भगोरे के द्वारा चौकी परिसर काटकुट में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव प्राप्त किए गए। साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है बिना परमिशन कोई अनावश्यक डीजे नहीं बजाए इस बारे में जानकारी दी गई।



